Udayprabhat
uttrakhand

Accident : टिहरी के प्रतापनगर में सड़क दुर्घटना, खाई में गिरी कार, 1 की मौत 7 घायल

टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के लंबगांव-बिजपुर-पनियाला मोटर मार्ग पर शुक्रवार शाम को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। सात अन्य घायलों को उपचार लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड लंबगांव ले जाया गया।

थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि हादसा शाम करीब छह बजे हुआ। कार लंबगांव से पुजार गांव जा रही थी। बिजपुर के समीप कार दुर्घटाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 30 से 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

Leave a Comment