उत्तराखंड में हवाई सेवा का विस्तार होने वाला है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण प्रदेशवासियों को एक नई सौगात देने वाले है। इसके लिए प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है जिससे की पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भोपाल, पटना, पंतनगर से मुंबई, कोलकाता, चेन्नई के लिए हवाई सेवा संचालित करने के लिए यूकाडा ने एविएशन कंपनियों से आवेदन मांगे हैं। प्रदेश में पर्यटन के साथ ही औद्योगिक निवेश के मकसद से निवेशक उत्तराखंड आते हैं।
लेकिन, अभी तक मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, भोपाल के लिए सीधी हवाई सेवा नहीं है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार अब नए शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने का प्रयास कर रही है।