जोशीमठ चमोली ब्लाक सभागार जोशीमठ में कासा द्वारा गठित सामुदायिक संगठन के पदाधिकारियों का लक्ष्य निर्धारण एवं नेतृत्व विकास परआयोजित किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ कासा के कार्यक्रम समन्वयक देवेंन्द्र सिंह रावत द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत अभिनंदन किया व सभी के द्वारा अपना परिचय गाँव का नाम व संगठन के नाम के साथ किया । देवेंद्र सिंह रावत ने विस्तृत जानकारी के साथ वर्तमान में भारत के पहाड़ों, शुस्क, अति शुस्क क्षेत्रों में विकास की पहल परियोजना के उद्देश्य व परियोजना गतिविधि की विस्तृत जानकारी दी गयी , व आज व कल दो दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण के उद्देश्य की जानकारी दी गयी. इसके पश्चात संदर्भ व्यक्ति लक्ष्मण सिंह नेगी द्वारा प्रतिभागियों से उनकी इस प्रशिक्षण से अपेक्षाओं पर चर्चा की गयी, जिसमें प्रतिभागियों के द्वारा चर्चा से आये बिंदुओं को चार्ट पर नोट किया गया. इसके पश्चात संगठन व समूह में अंतर करवाया गया, जिसके अंत में प्रतिभागियों को समझ बनी कि सामाजिक मुद्दों व विकास के मुद्दों की पैरवी संगठन के माध्यम से कर सकते हैं. इसके पश्चात प्रतिभागियों के साथ एक बेहतर नेता के गुण व नेतृत्व करने के बारे में चर्चा की गयी व संगठन के सदस्यों को इन गुणों को सीखने व समझने के बारे में चर्चा की गयी जिससे गांव व समाज के अंतिम व्यक्ति का भी समुचित विकास हो सके. इस चर्चा में 20 से अधिक गांव के लोगों ने प्रतिभाग किया । कार्यशाला में नेतृत्व विकास मुद्दों की पहचान मुद्दों के लिए जानकारी के आयामों पर भी जानकारी दी गई ग्रुप चर्चा के माध्यम से जलवायु परिवर्तन से कृषि पर पड़े प्रभाव के बारे में भी बातचीत की गई। आजीविका के वर्तमान स्रोत व बदलते हुए जलवायु परिवर्तन में कृषि फसलों में बदलाव करने पर चर्चा की गयी। कार्यशाला में कलावती, वीरेंद्र लाल, लक्ष्मी देवी गुलाब कोटी ने बताया उनके गांव में आपदा के कारण पानी की लाइन टूट गई है उसको ठीक करने वाला कोई नहीं है कई बार अधिकारियों को सूचना दी गई उसे पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है बैठक में रैणी चक लाता के रतन सिंह राणा, सेलाग की सोनम, धनता देवी बड़ा गांव दीपा संगीता देवी, परसारी गांव लक्ष्मी देवी सबीना देवी सावित्री देवी, सलूड़ मुन्नी देवी बीना देवी डाक गांव की विनीता देवी मंदोदरी रैणी , बीना फरकिया गंवाड उषा देवी, पुष्पा देवी हीरा देवी मेरग, वेलमती देवी, भुवनेश्वरी पांडुकेश्वर, विष्णु देवी पल्ला विनीता, संजू पूजा हेलंग हेमा नेगी लता चांई देवेश्वरी विमला पैनी राजेश्वरी देवी मंजू देवी दर्शन कोठियाल राजमती देवी उरगम आदि लोगों उपस्थित थे।