Udayprabhat
uttrakhand

Dehradun : कैंट विधायक सविता कपूर ने श्रम कार्ड धारकों के लिए किया शिविर का आयोजन, श्रमिकों को उपलब्ध करवाई टूल किट

देहरादून। कैंट विधायक सविता कपूर ने विधानसभा क्षेत्र के यमुना कॉलोनी अटल पार्क में श्रम विभाग के माध्यम से श्रम कार्ड धारकों के लिए शिविर का आयोजन किया जिसमे श्रमिकों को टूल किट उपलब्ध कराई  गई ।

इस अवसर पर विधायक सविता कपूर ने कहा कि आज 400 से अधिक श्रम कार्ड धारकों को उनकी ट्रेड के अनुसार टूल किट दी जा रही है । हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को भी सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके जीवन उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। टूल किट देने के साथ साथ श्रम विभाग द्वारा अनेकों योजनाएं भी चलाई जा रही है जिनकी जानकारी देकर हम इन सभी के लिए काम करेंगे।

इस अवसर पर श्रम अधिकारी अश्विनी ने सभी को योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, पार्षद संजय सिंहल, अर्चना पुंडीर, शेखर नौटियाल, बबलू बंसल, संतोष कोठियाल, अतुल बिष्ट,मनोज शर्मा, सूरज बिष्ट,जतिन कुकरेजा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment