देहरादून के कुआंवाला में स्तिथ CIMS कॉलेज में गढ़वाली फीचर फिल्म ‘रतब्याण – भोल फिर रात खुललि’ का प्रोमो और पोस्टर का विमोचन किया गया। फिल्म माहेश्वरी फिल्म्स के बैनर तले बनी है। फिल्म का विमोचन CIMS कॉलेज के chairman ललित जोशी के द्वारा कॉलेज प्रांगण में किया गया। फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका में उत्तराखंडी फिल्मों व गीतों के सुपरस्टार संजय सिलोड़ी हैं वहीं अदाकारा की भूमिका में गढ़वाल की जानी मानी एक्ट्रेस कनिका बहुगुणा हैं . इनके आलावा फिल्म में राजेश मालगुडी,राकेश गॉड, सतेश्वरी भट्ट ,रीता भंडारी, कोमल राणा,बृजेश भट्ट, बी एस नेगी,डॉ ममता कुंवर, अशोक नेगी,के. राम नेगी, संदीप चिंटू भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर बी एस नेगी हैं वहीं मुख्य सह निर्देशक और कोरियोग्राफरअरविंद नेगी, सह निर्देशक शांतनु चौहान और बसंत घिल्डियाल और डी ओ पी दिलनवाज फारुकी हैं। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर रोहित सिंह, दीपक रावत, संजय कुमोला और अमित वी कपूर हैं वहीं फिल्म में स्वर कोकीला मीना राणा ,प्रतीक्षा बमराडा, लेखराज भंडारी, संजय कुमोला, संजय भंडारी,यशिका चौहान,दीपक रावत और विक्रम कपरूवान के गीत हैं। मेकअप रविंद्र चाहत, फाइट जीवन जैकी आचार्य, सह निर्माता विजय प्रसाद भट्ट और कार्यकारी निर्माता संजय चमोली हैं।