Udayprabhat
uttrakhand

गौवंश को चोरी कर उसका कटान करने वाले 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,

गौवंश को चोरी कर उसका कटान करने वाले 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,अभियुक्त के कब्जे से अवैध गौमांस, 01 छुरी, 01 कुल्हाड़ी बरामद

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर अवैध रूप से पशु कटान, गौकशी करने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही लगातार है जारी
अभियुक्तों के विरुद्ध पशु क्रूरता एवम शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत
अवैध पशु कटान, पशु क्रूरता, गौकशी के अपराधों के प्रति दून पुलिस संवेदनशील है, ऐसे अपराधों में लिप्त सभी अपराधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है :- अजय_सिंह_IPS_एसएसपी_देहरादून
दिनाँक 04/02/2024 को वादनी निवासी सहसपुर द्वारा सूचना दी की उनकी सहसपुर में एक डेरी है, जिसमें रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 02 साल की गाय की बछड़ी को चोरी कर लिया है।
आज दिनांक 05/02/2024 को घटना में शामिल 01 अभियुक्त मोहसिन को ग्राम खुशालपुर से अवैध गौमांस तथा पशु कटान में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी व छुरी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि डेरी से बछड़े को चोरी कर घर के पास खेत में काट दिया था।
अभियुक्त- मोहसिन पुत्र यामीन निवासी ग्राम खुशालपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 37 वर्ष।

Leave a Comment