पौड़ी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के क्रम में जारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० आशीष चौहान की अध्यक्षता में जनपद एवं विधानसभा स्तर पर गठित सुगम निर्वाचन की नियंत्रक व समीक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समाज कल्याण विभाग व जिला निर्वाचन कार्यालय को जनपद में कोई भी दिव्यांग निर्वाचन मतदान से वंचित ना रहे, इस हेतु दिव्यांग व्यक्तियों को सुगमता व समानता की गारंटी तथा निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़े जाने के लिए समय-समय पर शिविरों के आयोजना के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए दिव्यांग मतदाता आईकॉन चिन्हित करने को कहा।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत पंजीकृत 18 वर्ष से अधिक आयु के 6540 दिव्यांग नागरिकों की सूची उपलब्ध कराई गई है। जिसके सापेक्ष जनपद में 5628 दिव्यांग मतदाताओं के नाम ई०आर०ओ० नेट में दर्शाए जा चुके हैं जबकि शेष 912 अन्य दिव्यांग नागरिकों के नाम ईआरओ नेट में दर्शाए जाने बाकी हैं।
बैठक में जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल सहित अन्य उपस्थित थे।