Udayprabhat
uttrakhand

हल्द्वानी: 24 फिट की सड़क रह गई 12 फिट, डीएम के पास पहुंचा सड़क अतिक्रमण का गजब मामला…

Haldwani News: आज जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई करते हुए आम जनमानस की समस्याओं एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया। जिसमें विभिन्न लोगों ने पेयजल, सडक, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण, आवास, आर्थिक सहायता के साथ विभिन्न प्रकार की लगभग 107 शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई।
डीएम ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकाश एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए। आगे पढ़िए…
जनसुनवाई में ग्राम दुर्गापालपुर परमा के लोगों ने बताया कि ग्राम की मुख्य सडक एवं कैनाल नहर को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया। बताया कि ग्राम सभा की सडक 24 फिट चौडाई थी अतिक्रमण के कारण वर्तमान में 12 फिट होने के कारण लोगों का आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। साथ ही बेरीपडाव में कैनाल नहर पर भी अतिक्रमण कर दिया है। जिलाधिकारी ने सिचाई एवं लोनिवि विभाग के अधिकारियों को जांच कर सडक व नहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के निर्देश दिये।

Leave a Comment