Udayprabhat
uttrakhand

उत्तराखंड के गांवों में होगी जेईई- नीट की तैयारी, ‘राइजिंग टिहरी फिजिक्सवाला’ ऑनलाइन क्लास का शुभारंभ

सीएलएफ के लिए 1.20 करोड़ की 12 आर्थिक गतिविधियों का सीएम ने किया लोकार्पण
10 अन्य सीएलएफ के लिए एक करोड़ की प्रस्तावित आर्थिक गतिविधियों का शिलान्यास
‘Rising Tehri – Physics Wala Online Coaching Class’ का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने ‘ग्रामोत्थान परियोजना’ के तहत ग्राम्य विकास विभाग की पहल की सराहना की

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में आयोजित सरस आजीविका मेले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सीएलएफ के लिए 1.20 करोड़ रुपये की 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 10 अन्य सीएलएफ के लिए एक करोड़ रुपये की प्रस्तावित आर्थिक गतिविधियों का शिलान्यास भी किया। उन्होंने आज ‘Rising Tehri Physics Wala Online Coaching Class’ का भी लोकार्पण किया गया है। इस कोचिंग क्लास में अब युवा जेईई और नीट आदि की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी अपने गाँव-घर में रहते हुए भी कर सकेंगे।

सीएम धामी ने मेले में ग्राम्य विकास विभाग और जिला प्रशासन द्वारा ‘ग्रामोत्थान परियोजना’ के अंतर्गत की गई पहल की सराहना की। मेले में बड़ी संख्या में उपस्थित स्वयं सहायता समूह के लोगों एवं ग्रामीण उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि यह मेला हमारे ग्रामीण क्षेत्रों की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा, कौशल और उद्यमिता को प्रदर्शित करने का एक अनूठा प्रयास है। आजीविका मेलों के माध्यम से, जहाँ एक ओर स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक उत्ष्ट मंच मिलता है, वहीं यह मेले पीएम के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फर लोकल’ के मंत्र को भी साकार करने में सहायक सिद्ध होते हैं।

उन्होंने ऐसे मेलों के माध्यम से हम ग्रामीण कारीगरों, महिला स्वयं सहायता समूहों, हस्तशिल्पियों, ग्रामीण उद्यमियों के साथ-साथ कृषि उत्पादों और ग्रामीण कौशल को भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इस मेले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टाल ‘स्वदेशी अपनाओ’ के उस संदेश को आगे बढ़ा रहे हैं। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, ग्रामीण उद्यमी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Comment