स्वच्छता ही सेवा-2023 के अन्तर्गत आज ट्रेवल फॉर लाइफ के अन्तर्गत भारत सरकार के पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा देश के 100 सेंट्रली प्रोटेक्टेड मोनुमेंट्स एंड साइट्स और 55 संग्रहालयों में ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2023 के अन्तर्गत ’’कचरा मुक्त भारत’’ की थीम के अनुसार वृहद स्वच्छता कार्यक्रमों व विभिन्न गतिविधियों को संचालित किये जाने हेतु देश के 100 सेंट्रली प्रोटेक्टेड मोनुमेंट्स एंड साइट्स में उत्तराखण्ड राज्य से बद्रीनाथ मन्दिर जिला चमोली, केदारनाथ मन्दिर, जिला रूद्रप्रयाग एवं कटारमल सूर्य मन्दिर, जिला अल्मोड़ा को सम्मिलित किया गया है। श्री बद्रीनाथ धाम में नगर पंचायत बद्रीनाथ कार्यालय से मंदिर परिसर तक कूड़ा एकत्रित करते हुए स्वच्छता रैली निकाली गयी और श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर व नगर क्षेत्र में वृहद स्वच्छता सफाई अभियान चलाया गया। श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत 01 स्वच्छता गोष्टी का आयोजन भी किया गया। जिसमें पवित्र तीर्थ स्थलों में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम विषय पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों एवं पर्यटकों को कपडे के थेलों का वितरण भी किया गया। जिसके पश्चात समस्त उपस्थित प्रतिभागियों एवं पर्यटकों को स्वच्छता शपथ दिलायी गयी।