खटीमा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कंजाबाग तिराहे में स्थापित किए जा रहे 213 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश की एकता, अखंडता और शौर्य का प्रतीक है। तिरंगा हर नागरिक को देशभक्ति की भावना से प्रेरित करेगा। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य को निर्धारित समय पर गुणवत्तायुक्त पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही खटीमा में विकास की दिशा में और भी अधिक कार्य करने के लिए कहा।
वहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, सांसद अजय भट्ट, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन आदि थे।