Udayprabhat
uttrakhand

कलयुग की शर्मनाक घटना: बेटे ने कुल्हाड़ी से मां की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा (भिकियासैण):  जनपद अल्मोड़ा के नैलवालपाली क्षेत्र के कनगढ़ी गांव में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने मामूली विवाद के चलते अपनी 71 वर्षीय बुजुर्ग मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा गया है।

घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। मृतका गाऊली देवी पत्नी मूसीराम, अपने बड़े बेटे आनंद राम के घर कुछ सामान देने गई थीं। इसी दौरान किसी बात को लेकर मां-बेटे में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। गुस्से में आकर आनंद राम ने कुल्हाड़ी से गाऊली देवी पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बृहस्पतिवार सुबह लगभग 11 बजे मुखबिर की सूचना पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी आनंद राम को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया है, और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका अपने छोटे बेटे गोपाल राम के साथ रहती थीं। इसी बेटे की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी आनंद राम गांव में अकेला रहता था, जबकि उसकी पत्नी और तीन बच्चे बाहर निवास करते हैं। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है।

Leave a Comment