देहरादून: देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे राजस्थान के एक दंपती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला ने घर पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पुरुष की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। दोनों के जहर सेवन की आशंका जताई जा रही है।
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, अजबपुर कलां निवासी ज्योति शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि उनके मकान में रह रहे उदयपुर (राजस्थान) के रुपेश और उनकी पत्नी रेशमा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन रेशमा की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं, रुपेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह दंपती करीब 15 दिन पहले इस मकान में रहने आया था। इससे पहले वे दीपनगर क्षेत्र में किराए पर रहते थे। दोनों स्थानीय एक होटल में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थे। आसपास के लोगों ने बताया कि दंपती के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।
एसएसपी ने बताया कि अब तक की जांच में प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, जिसमें दोनों ने कोई विषैला पदार्थ खाया हो सकता है। दोनों के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है और उनके कार्यस्थल पर सहकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
