Udayprabhat
uttrakhandदेहरादून

हरेला पर्व तक हर बूथ पर हरियाली: देहरादून में व्यापक पौधरोपण अभियान 5 जून से होगा शुरू: डीएम

देहरादून। जिला निर्वाचन कार्यालय देहरादून की ओर से 5 जून, अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक विशेष पौधरोपण अभियान की शुरुआत की जाएगी, जो जुलाई माह में हरेला पर्व तक चलेगा। इस अभियान के तहत जिले के सभी 1882 मतदान केंद्रों (पोलिंग बूथों) पर वृहद स्तर पर पौधे लगाए जाएंगे। उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण है, बल्कि लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया में अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित करना भी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल के निर्देशानुसार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एसडीएम, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और विभागाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर पौधारोपण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को कहा है। इसके लिए एक रोस्टर भी बनाया जाएगा और जनजागरूकता के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक पोलिंग बूथ पर कम से कम 10 पौधे रोपे जाएंगे। पौधारोपण कार्यक्रम में बूथ क्षेत्र के 30% नए मतदाता, 30% वरिष्ठ नागरिक, 30% महिलाएं और 10% अन्य मतदाता अनिवार्य रूप से भाग लेंगे। इसके साथ ही वन, उद्यान, ग्राम पंचायत, ग्रामीण विकास, शिक्षा, शहरी विकास विभागों के साथ-साथ स्थानीय एनजीओ की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य और बीएलओ को सौंपी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि पौधे लगाने के बाद उनकी नियमित देखभाल भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि हर बूथ हरियाली से आच्छादित हो।

Leave a Comment