Udayprabhat
uttrakhand

रामनगर में युवक को सोशल मीडिया पर तमंचा लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर फोटो डालना एक युवक को भारी पड़ा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रामनगर के ग्राम शिवपुर बैलजुड़ी पीरुमदारा निवासी देवेंद्र कटियार ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की. जिसमें वह एक 315 बोर के अवैध तमंचे को लहराते हुए नजर आ रहा था. यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पुलिस के संज्ञान में आ गई. जैसे ही इस मामले की जानकारी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा को मिली, उन्होंने तुरंत रामनगर कोतवाली पुलिस को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस टीम ने उसे अपने साथ लेकर बैलजुड़ी सरकारी स्कूल के पास स्थित आम और लीची के बगीचे में छिपाए गए अवैध तमंचे को भी बरामद किया.

Leave a Comment