नैनीताल: कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत मंगलवार को नैनीताल के निरीक्षण पर निकले. इस दौरान कमिश्नर ने करीब 7 किलोमीटर पैदल चलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. नैनीताल में चल रहे विकास कार्यों और सौंदर्यीकरण के कार्यों का मंडलायुक्त दीपक रावत ने निरीक्षण किया.
बताया गया कि नैनीझील में पहाड़ों से 6 जल स्रोत (नाले) आते हैं. इनकी नियमित तौर पर सफाई और अन्य कार्य कराए जाने हेतु सिंचाई विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी मंडलायुक्त द्वारा दिए गए. दीपक रावत ने कहा कि इस कार्य को कराने के लिए विकास प्राधिकरण से धनराशि उपलब्ध करायी जाएगी.
निरीक्षण के दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने करीब 7 किलोमीटर पैदल चलकर तल्लीताल से मल्लीताल, नैनादेवी, पाषाण देवी, फांसी गधेरा तक का पैदल दौरा किया. दीपक रावत ने सड़क किनारे पड़ी भवन सामग्री हटाने का निर्देश दिए, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र माल रोड का निरीक्षण किया, मानसखंड मंदिर माला के कार्य का जायजा लिया, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र ठंडी सड़क का देखा विकास कार्य का निरीक्षण किया।