Udayprabhat
uttrakhandहेल्थ

टिहरी गढ़वाल के 3 अस्पतालों में लगे हेल्थ एटीएम.. स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक नई पहल

धनौल्टी: टिहरी जनपद में स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक नई पहल शुरू करने जा रहा है. बैंक एटीएम, वाटर एटीएम की तर्ज पर स्वास्थ्य विभाग में टीएचडीसी के सहयोग से पहले चरण में जिले के तीन अस्पतालों जिला अस्पताल बौराड़ी नई टिहरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम-कंडीसौड़ और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में हेल्थ एटीएम शुरू करने जा रहा है.

टिहरी गढ़वाल जिले की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग सरकार के साथ-साथ टीएचडीसी इंडिया से भी सहयोग ले रहा है. इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीएचडीसी के सीएसआर मद से टिहरी जिले के तीन अस्पतालों में हेल्थ एटीएम मशीनें स्थापित कर दी गई हैं. साथ ही लैब टैक्नीशियनों को भी मशीन ऑपरेटिंग सम्बन्धी ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है. उम्मीद है अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह से जन सामान्य को इन मशीनों का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

Leave a Comment