Udayprabhat
uttrakhand

राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में, एंटी ड्रग सेल द्वारा संगोष्ठी का आयोजन।

27 सितम्बर 2023, कोटद्वार। महाविद्यालय में एंटी ड्रग सेल द्वारा युवाओं में नशीली दवाओं का दुरुपयोग एंव उन्मूलन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन भौतिक विज्ञान विभाग में किया गया। इस संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने छात्र- छात्राओं को नशे से दूर रहने का आह्वाहन किया तथा अपना समय अच्छी ज्ञानवर्धन पुस्तकों, पसंदीदा खेल व संगीत में व्यतीत करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लेफ्टिनेंट डॉ० देवेंद्र सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को ड्रग की परिभाषा से अवगत कराते हुए यह जानकारी दी कि किस तरह युवा नशे की आदत में पड़ जाते हैं और अपने भविष्य को अंधकार में कर लेते हैं। युवाओं को नशे की लत से दूर रहने हेतु मजबूत बनने और खुद की तुलना किसी से ना करके स्वयं को महत्व देकर अपने भविष्य को संभालने की बात कही। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ० नीता भट्ट ने छात्र- छात्राओं को कई तरह से ड्रग्स की जानकारी देकर जागृत किया। कार्यक्रम में भौतिक विज्ञान के छात्र मो० शाकिर व छात्रा कु० आकांक्षा ने भी संगोष्ठी में अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में डॉ० रंजना सिंह, डॉ० सूर्य मोहन, डॉ० मुकेश रावत, डॉ० अनुज कुमार एवं डॉ० नेहा कुकरेती प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉ० सुरभि मिश्रा ने अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए ड्रग से दूरी बनाते हुए खुशहाल जीवन जीने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Comment