गुरुवार को उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन शाखा थराली का एक दिवसीय त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी समारोह ब्लाक सभागार विकासखण्ड थराली में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी थराली मोहन जोशी द्वारा सरस्वती माँ के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
प्रथम सत्र में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में विकासखण्ड के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग करते हुए वर्तमान परिस्थितियों में विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा छात्रों में उत्तरोत्तर शैक्षणिक विकास हेतु किये जाने वाले अतिरिक्त प्रयासों पर विचार विमर्श किया गया,ताकि इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं का भविष्य उज्ज्वलमय हो।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में एसोसिएशन की शाखा थराली का सांगठनिक निर्वाचन की कार्यवाही हुई,जिसमें अध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र सिंह फरस्वाण अपने प्रतिद्वंदी से 38- 7 से आगे रहते हुए निर्वाचित हुए। मंत्री पद पर भरत कोठियाल ,कोषाध्यक्ष मोहन प्रसाद देवराड़ी सहित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।
निवर्तमान कार्यकारिणी के अध्यक्ष मनवर रावत,मंत्री दर्शन रावत, कोषाध्यक्ष सुशील मिश्रा व अन्य सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सहयोग से समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का संचालन मनवर सिंह रावत द्वारा किया गया।