उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है। खेलों की तैयारियों में अब 24 नवंबर का इंतजार है, जब गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से नई दिल्ली में मुलाकात करने वाली है। माना जा रहा है कि जीटीसीसी उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे की रिपोर्ट उसी दिन आईओए के सामने रखेगी।
यह रिपोर्ट बताएगी कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर जीटीसीसी कितनी संतुष्ट है। जीटीसीसी की हरी झंडी मिलने के बाद ही उन सभी स्थानों का चयन अंतिम तौर पर मान्य होगा। राज्य का खेल निदेशालय उसी रिपोर्ट के आधार पर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सकेगा। साथ ही खेलों के आयोजन को भव्य बनाने पर भी काम किया जाएगा। विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने भारतीय ओलंपिक संघ के साथ जीटीसीसी की 24 नवंबर को बैठक की सूचना मिलने की पुष्टि की है।