Udayprabhat
uttrakhand

Uttarakhand : अब 24 घंटे बद्रीनाथ धाम में मिलेगी बिजली, क्षेत्र में लगेंगे गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन

बदरीनाथ धाम में जल्द ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी। बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित वित्त व्यय समिति (ईएफसी) की बैठक में बदरीनाथ में गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन स्थापित करने को मंजूरी मिल गई।

कई अन्य योजनाओं पर भी समिति ने अनुमोदन दिया है। बैठक ईएफसी ने बदरीनाथ धाम में सिविक एमिनिटी भवन निर्माण के लिए 25.66 करोड़ के पुनरीक्षित आगणन पर अनुमोदन दिया। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव आए।

गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन लगने के बाद बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान के तहत 33/11 केवी सब स्टेशन और 33 केवी व 11 केवी की एचटी, एलटी लाइन निर्माण कार्य पूर्ण होने से धाम में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सकेगी। 33/11 केवी सब-स्टेशन व 33 केवी बे का निर्माण करने और पांडुकेश्वर सब-स्टेशन से बदरीनाथ धाम तक 19.5 किमी 33 केवी की विद्युत लाइन निर्माण के साथ-साथ 11 केवी अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन का निर्माण कराया जाएगा।

Leave a Comment