उत्तराखंड में दीपावली पर्व पर शासन ने एक नवंबर को नहीं बल्कि 31 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. मंगलवार शाम शासन ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं.
उत्तराखंड शासन ने राजकीय अवकाश 31 अक्टूबर को करने का आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही आदेश में साफ़ कहा गया है कि एक नवंबर को सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे.
बता दें इस बार दीपावली पर सरकारी अवकाश एक नवंबर को तय था. लेकिन दिवाली की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थी.