नैनीताल: कल यानी 22 नवंबर को जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो कैप्टन और चार सेना के जवानों ने शहादत दी है। शहीदों में उत्तराखंड निवासी एक जवान भी शामिल है।
नैनीताल के खैरना संजय बिष्ट ने अपने प्राणों को न्योछावर करते हुए देश की रक्षा की है। शहादत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। संजय के भाई नीरज बिष्ट ने बताया कि सेना के अधिकारियों ने उनकी भाई की शहादत की जानकारी दी है। उम्मीद जताई जा रहा है कि शाम तक उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुँच जाएगा। जहाँ सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।