Udayprabhat
uttrakhand

Vikasnagar : पशु चिकित्सालय में लाखों की मशीनें फांक रही धूल, जन संघर्ष मोर्चा ने शासन के समक्ष रखा मामला

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष और जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सचिव, पशुपालन विभाग बीवीआरसी पुरुषोत्तम से मुलाकात कर पशु चिकित्सालय, विकास नगर में बिना रेडियोलॉजिस्ट और लैब टेक्नीशियन के लाखों रुपए मूल्य की वर्षों से धूल फांक रही अल्ट्रासाउंड/ एक्सरे मशीन मामले में अवगत कराया | पुरुषोत्तम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाया | नेगी ने कहा कि क्षेत्र के एकमात्र प्रमुख पशु चिकित्सालय पर निर्भर पशुपालक एवं पेट लवर्स अपने पालतू पशुओं का समुचित इलाज नहीं कर पा रहे थे तथा उनको इधर-उधर भटकना पड़ता था | उक्त के अतिरिक्त चिकित्सालय में कई अन्य सुविधाओं का भी अभाव बना हुआ है | नेगी ने कहा कि अस्पताल परिसर में शल्य चिकित्सा केंद्र में अल्ट्रासाउंड/ एक्स-रे मशीन व खून जांच किए जाने संबंधी सभी उपकरण उपलब्ध हैं, लेकिन इन सब जांचों (टेस्ट) को करने वाला कोई नहीं है | चिकित्सालय को पालतू पशुओं की हर सुख-सुविधाओं से लैस किए जाने की नितांत आवश्यकता है |

Leave a Comment