Udayprabhat
उत्तर प्रदेशराज्य

अंतरराष्ट्रीयवैश्य महासम्मेलन के 11 वां स्थापना दिवस पर वैश्य समाज के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भवन मंदिर परिसर में पौधारोपण किया।

संगठन के स्थापना दिवस पर किया पौधारोपण

नजीबाबाद

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के 11 वां स्थापना दिवस पर वैश्य समाज के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भवन मंदिर परिसर में पौधारोपण किया। जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधों रोपण करना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण के बगैर जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती। आज हमारे द्वारा किया गया पौधारोपण अगली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें आगे आना होगा और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा। नगर अध्यक्ष तनु गोयल ने बताया की पेड़ पौधे हमें शुद्ध प्राण दायनी वायु देते हैं‌। इसके अतिरिक्त पेड़ पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को भी सोख लेते हैं। वायु, जल व भूमि को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के 11वें स्थापना दिवस पर वैश्य समाज के लोगों ने अधिक से अधिक रचनात्मक कार्यों को करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, नगर अध्यक्ष तनु गोयल, युवा प्रदेश सचिव आदित्य अग्रवाल, जिला महामंत्री तुषार अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला संयोजक रोहित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment