Udayprabhat
उत्तर प्रदेशएजुकेशनराज्य

लाखो रुपये का वेतन लेने वाले ऐसे अधयापक इतनी लापरवाही

एक सरकारी अधयापक लाखों रुपए का वेतन पाने वाले ने जन्म से पहले ही कक्षा 8 पास की काट दी टीसी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना शरकोट के एक ग्राम में जूनियर हाईस्कूल के अध्यापक ने बच्चे के जन्म से पहले ही पास दिखा बच्चे की टीसी काट दी ।
दरसल पूरा मामला थाना शरकोट के ग्राम रामसहायवाला का है जहाँ पूर्व मा0 विद्यालय रामसहाय वाला के हेडमास्टर बेगराज सिंह ने मनी कुमारी की जन्मतिथि 07 जुलाई सन 2024 का जन्म की तिथि लिख दी और कक्षा 8 पास की टीसी 30 मार्च सन 2024 की पास दिखा टीसी काट दे दी गई। गुरु जी शायद भूल गए कि जन्म से पहले शिक्षा द्वापरयुग में अभिमन्यु ने ली थी। लगता है आज के समय मे ये पहली बच्ची होगी जिसने जन्म से पहले ही शिक्षा ली होगी । अब गुरु जी के इस कार्य को लापरवाही कहे या गुरु जी की शिक्षा पर सबाल उठाये । वारहाल लाखो रुपये का वेतन लेने वाले ऐसे अधयापक इतनी लापरवाही से शिक्षा का कार्य करेंगे तो बच्चों के भबिष्य का क्या होगा। वारहाल शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को ऐसे लापरवाह अध्यापक की ओर ध्यान देना होगा।

Leave a Comment