किसान द्वारा अपने खेत में से पॉपुलर के सढे, गले पेड़ काटे जाने पर । सिंचाई विभाग कर रहे है परेशान
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक किसान का खेत एनएच हाईवे 74 शेरकोट में नए ब्रिज की कुछ दूरी पर है। किसान द्वारा बताया जा रहा है ।जिसमें पूर्व में किसान द्वारा लगाए गये थे 2000 पेड़ पॉपुलर के परंतु बरसात में अधिक पानी आने के कारण से पूर्व में किसान के लगभग 1960 पेड़ पानी के तेज बहाव के कारण से बह गए थे। जिसकी शिकायत किसान द्वारा सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों से भी की गई थी। परंतु सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने किसान की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया था। किसान का कहना है कि कुछ पॉप्लर के पेड़ जो सढे गले हालत में खड़े थे जिसको किसान ने अपने खेत की सफाई के लिए किसान ने अपने खेत से सफाई कर के सढे गले पेड़ो को खेत से काट दिया था। जिसको लेकर मेरे द्वारा काटे गए पेड़ों को रात्रि में काटने का आरोप लगाया जा रहा है। जबकि यह सरासर आरोप गलत है। जब मैं अपने पेड़ काट रहा था। तो उसे समय सिंचाई विभाग के कुछ अधिकारी भी मौके पर आए थे। जो मैंने अपने नाम की फर्द अधिकारीयों को दे, थी ।जो पूर्व में समाचार पत्रों में सिंचाई विभाग को गुमराह करते हुए रात्रि की घटना प्रकाशित कर रहे है । जिसको लेकर किसान ने एक प्रेसविज्ञप्ति जारी की किसान ने बताया कि मेरे द्वारा मेरे अपने खेत में जिसका मौज शेरकोट बा खसरा नंबर 516 मि 0 व 517, 519 ,87 ,मि0 में लग गए पॉपुलर के पेड़ साढ़े गले पेड़ों की साफ सफाई एवं मेरे द्वारा काट दिए गए थे। जबकि सिंचाई विभाग का मेरे लगानी खेत से कोई लेना देना नही है ।
सिंचाई विभाग अधिकारियों को कहना है कि सिंचाई विभाग कभी भी पॉपुलर के पेड़ नहीं लगाए जाते हैं। परंतु जब किसान ने अपने पेड़ लगाए थे तो उसे समय सिंचाई विभाग के आला अधिकारी कहां थे। यह तो जांच का विषय है। किसान को क्यों परेशान किया जा रहा है।