बालिका कॉलेज के आसपास बाइक सवार युवकों का आतंक
स्योहारा नगर में बालिकाओं के कॉलेज के आसपास बाइक सवार युवकों को आतंक है। आरोप है कि रोजना युवक बुलेट बाइक पर सवार होकर आते है और छात्राओं के आसपास बुलेट से पटाखे की आवाज निकालते है। इससे कई बार छात्राओं में दहशत मच जाती है। अभिभावकों और कॉलेज प्रशासन ने नवागत एसपी से छुट्टी के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है।
स्योहारा नगर में बिरला कन्या पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज, आरएसपी इंटर कॉलेज, मुस्लिम कुदरत इंटर कॉलेज और एमक्यू गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल आदि के आसपास रोजना छुट्टी के समय युवक की आमद बढ़ने लगती है। आरोप है कि इस दौरान तीन-तीन युवक बुलेट पर सवार होकर आते है और छात्राओं के आसपास बुलेट से पटाखे छोड़ते है। इसके चलते छात्राओं में कई बार अफरातफरी का माहौल बन जाता है। इस दौरान बाइक सवार युवक स्टंट भी करते है। अभिभावकों और कॉलेज प्रशासन का कहना है कि स्कूल खुलने और बंद होने के समय सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं और युवकों पर शिकंजा कसा जाएं। आरोप लगाया कि पिछले काफी समय से स्कूलों के आसपास गश्त तक नहीं हो रही है। आरएसपी की प्रधानाचार्या मधुवाला शर्मा और बिड़ला गर्ल्स कॉलेज की प्रधानाचार्या डा. रंजना शुक्ला ने नवागत एसपी से कार्रवाई की मांग की है।
प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह ने बताया कि स्कूलों के आसपास गश्त बढ़ाई जाएगी। अगर कोई शिकायत करता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।