प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और जिला अदालतों पर राष्ट्रीय सम्मेलन का भी करेंगे उद्घाटन करेगें यह कार्यक्रम वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिये होगा। इनमें मेरठ सिटी-लखनऊ मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से शुरू हो रहे जिला न्यायपालिका के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। समारोह का आयोजन सुप्रीम कोर्ट कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिये तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें मेरठ सिटी-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, मेरठ को लखनऊ से जोड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है। इससे मेरठ क्षेत्र के उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
रेल मंत्रालय ने कहा, स्वदेश में तैयार वंदे भारत ट्रेन विश्व स्तरीय सुविधाओं और उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है, जिसमें कवच प्रौद्योगिकी, दिव्यांगजन अनुकूल शौचालय शामिल हैं।