Udayprabhat
देश

कोलकाता रेप-मर्डर कांड पर चौतरफा घिरी ममता सरकार

ममता सरकार! नौकरशाही में किया बड़ा फेरबदल, 3 IAS को दी नई जिम्मेदारी

कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर ममता सरकार चौतरफ घिर गईं हैं। बंगाल बीजेपी लगातार ममता सरकार को टार्गेट कर रही हैं। वहीं, डॉक्टरों के संगठन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग कर रखी

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस जघन्य वारदात के बाद से डॉक्टरों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। डॉक्टरों के साथ-साथ कई राजनीतिक दलों ने पश्चिम बंगाल सरकार की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। इस घटना के बाद से ममता सरकार चौतरफी घिर गई है। वहीं, अब पश्चिम बंगाल सरकार ने नौकरशाही में फेरबदल करते हुए तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है।
शुक्रवार रात जारी आदेश के अनुसार, 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रभात कुमार मिश्रा को वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही उन्हें योजना एवं सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

Leave a Comment