हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन हो सकता है. बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव होना है. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी में मंथन का दौर जारी है. सोमवार को कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि मैं राहुल गांधी के बयान का स्वागत करता हूं. बीजेपी को हराना हमारी प्राथमिकता है. लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सहमति से फैसला होगा.