देहरादून। थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत्त ढ़ाकूवाली में पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे दून हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती करा दिया। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने दून चिकित्सालय पहुंच कर अधिकारियों से बदमाश की स्वास्थ्य स्थिति व उपचार की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि बदमाश शातिर अपराधी है वह विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है।बदमाश डूंगा में हुई घटना मे शामिल था। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस कर्मी सुद्दूवाला चौक पर चेकिंग कर रहे थे, चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक बिना नंबर प्लेट की टीवीएस मोटरसाइकिल आते देखी तो उन्होंने वाहन चालक को रूकने का इशारा किया मगर वाहन चालक रूका नहीं और मोटर साइकिल को तेज गति से भगा कर ले गया, युवक के भागने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। पीछा करने पर ढाकुवाली रोड पर जंगल किनारे मोटर साइकिल सवार बदमाश मुसर्रत उर्फ़ छोटा पुत्र अख्तर ग्राम कुंजाग्रांट कोतवाली विकासनगर देहरादून ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गयी। पुलिस ने तत्काल घायल बदमाश को उपचार हेतु दून चिकित्सालय भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि बदमाश से 315 बोर का तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ है। बदमाश के विरुद्ध 10 से ज्यादा अभियोग दर्ज हैं।
previous post