देहरादून -विकासनगर क्षेत्र कालसी में रेणुका जी से हो कर अपने घर मथेऊ जा रहे लोगों की गाडी खतार गाँव के पास आगे जाकर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे रेलिंग पर चढ़ गई। गनीमत रही कि गाड़ी रेलिंग पर खड़ी हो गई और फिर वहीं थम गई जैसे किसी शक्ति ने उसे थाम दिया हो उसमें एक परिवार के ही 9 सदस्यों की जान बच गई।