Udayprabhat
एजुकेशनराज्य

मध्य प्रदेश ओपेन स्कूल द्वारा जारी टाइम टेबल

मध्य प्रदेश ओपेन स्कूल द्वारा जारी टाइम टेबल (MPSOS 12th Date Sheet 2024) के अनुसार कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 20 मई से 7 जून तक आयोजित की जाएगी। सबसे पहले 20 मई को हिंदी की परीक्षा होगी और सबसे आखिर में 7 जून को कटिंग टेलरिंग एंड ड्रेस मैटेरियल, आशुलिपि, कंप्यूटर हार्डवेयर असेंबली एंड मेटेनेंस और खाद्य संशाधन के पेपर आयोजित किए जाएंगे। सभी परीक्षाएं निर्धारित तारीखों पर सुबह 8 बजे से 11 बजे तक की एकल पाली में आयोजित की जानी है।
मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS), भोपाल ने हाई स्कूल (10वीं) प्रमाण-पत्र परीक्षा (परम्परागत) मई-जून 2024 और हायर सेकेंडरी (12वीं) प्रमाण पत्र परीक्षा (परम्परागत) मई-जून 2024 के लिए समय सारणी (Time Table) जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा 2 मई को जारी परीक्षा कार्यक्रम (MPSOS 10th 12th Date Sheet 2024) के अनुसार 12वीं/10वीं की परीक्षाएं 20/21 मई से शुरू होकर 06/07 जून तक चलेंगी।
जो स्टूडेंट्स एमपीएसओएस बोर्ड से इस साल हाई स्कूल या हायर सेकेंडरी कक्षाओं में पंजीकृत हैं वे अपनी-अपनी कक्षा के लिए घोषित परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर विजिट करें। इसके बाद होम पेज पर ही दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से स्टूडेंट्स परीक्षा कार्यक्रम (MPSOS 10th 12th Date Sheet 2024) डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।
इसी प्रकार एमपीएसओएस बोर्ड द्वारा जारी हाई स्कूल टाइमटेबल (MPSOS 10th Date Sheet 2024) के अनुसार कक्षा 10 की परीक्षाएं 21 मई से शुरू होकर 6 जून तक आयोजित की जाएंगी। सबसे पहले 21 मई को विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। अंतिम पेपर 6 जून को उर्दू भाषा का होगा। ये सभी परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जानी हैं।

Leave a Comment