Udayprabhat
राजनीतिराज्य

सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal को बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया।

Delhi Liquor Policy Case में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal को बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। सीबीआई ने कल मंगलवार को तिहाड़ पहुंचकर अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की थी। इससे पहले सीएम केजरीवाल को ईडी मामले में ट्रायल कोर्ट से जमानत मिल गई थी जिस पर बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी नई आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। अरविंद केजरीवाल को विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत की अदालत में पेश किया गया। सीबीआई कोर्ट से सीएम केजरीवाल की कस्टडी की मांग कर सकती है। सुनीता केजरीवाल भी कोर्ट रूम में मौजूद हैं।

सीबीआई ने मंगलवार को तिहाड़ जेल पहुंचकर करीब तीन घंटे तक सीएम अरविंद केजरीवाल से गहन पूछताछ की। उनसे गोवा चुनाव में उपयोग की गई रकम समेत करीब 50 से अधिक सवाल पूछे गए। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम सुबह ही तिहाड़ जेल पहुंच गई थी। केजरीवाल कई सवालों के जवाब स्पष्ट तौर पर नहीं दे पाए। बता दें कि केजरीवाल को ईडी ने मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। वह जेल में बंद हैं। बुधवार को इनकी जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि बुधवार को सीबीआई प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कोर्ट में पेश कर अपने केस में गिरफ्तार कर सकती है। नियमित जमानत पर अंतरिम रोक लगाने के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। संभावना है कि मंगलवार को नियमित जमानत पर रोक लगाने के हाई कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध भी केजरीवाल की तरफ से अर्जी दाखिल की जा सकती है।

Leave a Comment