सेंट्रल दिल्ली में कनॉट प्लेस के एन ब्लॉक के पास शनिवार को एक लावारिस बैग मिला है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद वहां पर दमकल के साथ-साथ बम स्क्वॉड टीम को भेजा गया है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और लोगों को वहां जाने से रोका जा रहा है। पुलिस ने बताया कि टीम ने बैग की तलाशी ली और प्रारंभिक जांच में फिलहाल बैग से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस मामले में सतर्क है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम बैग की जांच में जुटी हुई है।
सेंट्रल दिल्ली में कनॉट प्लेस के एन ब्लॉक के पास शनिवार को एक लावारिस बैग मिला। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद वहां पर दमकल के साथ-साथ बम स्क्वॉड टीम को भेजा गया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और लोगों को वहां जाने से रोका जा रहा है। संदिग्ध बैग को लेकर फिलहाल पुलिस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।