कोटद्वार। ग्राम्यांचल पत्रकार एसोसिएशन गीता आश्रम, प्रेस क्लब मुनि की रेती, गुरुकुल पब्लिक स्कूल भृगुखाल विद्यालय प्रबंधन समिति के संस्थापक अध्यक्ष, राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्य निर्माण आंदोलनकारी सेनि. शिक्षक नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी ग्राम निवासी सीला पो० ठांगर विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल निवासी का आकस्मिक निधन हो गया है। विगत कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। गोहरी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। ओपी थपलियाल ने बताया कि नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी फाउंडेशन के सक्रिय मार्ग दर्शक रहे हैं। वर्ष 2022 में जीवन ज्योति फाउंडेशन स्वयं सेवी संस्था द्वारा उन्हें वरिष्ठ नागरिक सम्मान से नवाजा गया था। फाउंडेशन परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वरिष्ठ आंदोलनकारी, पूर्व शिक्षक वरिष्ठ पत्रकार नागेंद्र रतूड़ी के निधन की खबर सुनकर सभी ने दु:ख प्रकट किया।