शिक्षक दिवस के मौके पर पत्रकार अब्दुल रहमान अल्वी के आवास पर एक छोटे कार्यक्रम के दौरान शिक्षको को सम्मानित किया गया । गुरुवार को मंडावली क्षेत्र में जहां सभी स्कूलों में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया वहीं शाम के समय मीरमपुर बेगा निवासी वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल रहमान अल्वी भूरे के आवास पर एक छोटे कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। पत्रकार अब्दुल रहमान अल्वी की पुत्री कक्षा 9 छात्रा महविश ने अपने गुरु आलोक त्यागी को पहले सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के सेंट मैरीस इंटर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक आलोक कुमार त्यागी, ब्लेसिंग एजुकेशनल सोसाइटी के वरिष्ठ शिक्षक फैजुर्रहमान , गवर्नमेंट शिक्षक आरिफ आरजू, एवं वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद अकरम, मुजाहिद हुसैन आफताब आलम को पुरुस्कार दे कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पत्रकार अब्दुल रहमान अल्वी को उत्कृष्ठ पत्रकारिता करने व पत्रकारिता के माध्यम से समाज के दबे कुचले लोगो की आवाज बुलंद करने पर शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।