Udayprabhat
Breaking Newsखेलसुर्खियांहेल्थ

महाकुम्भ हादसे के एक दिन बाद  के हालात

  महाकुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ की घटना के एक दिन बाद भी श्रद्धालु हजारों की संख्या में संगम तट पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओ के जोश में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। इस बीच प्रदेश की योगी सरकार ने भीड़ को नियंत्रित करने के खास उपाय किए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास और तेज कर दिए गए हैं। गुरुवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का मेला क्षेत्र में आना जारी है। बुधवार तड़के हुई भगदड़ की घटना का यहां आ रहे श्रद्धालुओं पर कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है।
गाड़ियों को प्रवेश की अनुमति नही

पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) अंशुमान मिश्रा ने बताया कि मेले में भीड़ कम होने तक गाड़ियों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इसके साथ ही जब तक भीड़ मेला क्षेत्र से बाहर नहीं निकल जाती, बाहर की गाड़ियों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी,  उच्च स्तर पर अधिकारी स्थिति को देखकर वाहनों के प्रवेश की अनुमति दे सकते हैं। पुलिस प्रशासन, एंबुलेंस, ‘सक्शन’ मशीन की गाड़ी आदि के प्रवेश को बनाए रखा जाएगा क्योंकि इनके बिना मेले का सुचारू संचालन होना संभव नहीं।
हादसे के एक दिन बाद घने कोहरे में कम विजिबिलिटी के बीच महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग लगातार विभिन्न घाटों की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। इनमें से कई श्रद्धालु कंबल ओढ़कर घाट की ओर जा रहे थे, वहीं कई लोग रास्ते में रुककर अलाव ताप कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे थे। हरियाणा के गुरुग्राम से आए एक श्रद्धालु ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ बुधवार को यहां आए और अब वापस लौट रहे हैं। तड़के हमने डुबकी लगाई. हम यहां बुधवार को आए थे, लेकिन यहां बहुत भीड़ थी। आज स्थिति बेहतर है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार भगदड़ की घटना की जांच के लिए आज पहुंचेंगे। हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 60 लोग घायल हो गए थे। बुधवार को मौनी अमावस्या पर 7.64 करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। यह किसी एक दिन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की सबसे अधिक संख्या है। महाकुंभ हादसे के बाद एक्शन में सीएम योगी, देर रात बुलाई बैठक

प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं। देर रात उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक की। सीएम ने उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एडीजी और जिलाधिकारी प्रयागराज से अपडेट जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगातार सतर्कता-सावधानी बनाये रखने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अयोध्या, वाराणसी, मीरजापुर और चित्रकूट के अधिकारियों से वहां विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत किये गए प्रबंध की जानकारी ली। प्रयागराज से सीमा साझा करने वाले सभी जिलों के अधिकारियों लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क-समन्वय बनाने रखने के निर्देश दिए। प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति है। यह वो श्रद्धालु हैं जो अब स्नान करके अपने घर लौट रहे हैं।

Leave a Comment