हीरो मोटोकॉर्प ने प्रीमियम बाइक सेगमेंट में एक नई बाइक लॉन्च की है। इस बाइक को पिछले महीने अपने एक इवेंट में पेश किया था। यह बाइक 440cc सेगमेंट की है और इसी कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में पेश किया था। हीरो मोटोकॉर्प ने प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में Mavrick 440 लॉन्च की है।कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग अपनी वेबसाइट पर शुरू कर दी है। इस बाइक को 5,000 रुपये की रकम पर बुक किया जा सकता है। यह रकम पूर्ण वापस कर दी जाएगी. अगर बाइक नहीं खरीदी तो कंपनी यह रकम वापस कर देगी। इस मोटरसाइकिल को तीन वर्जन में लॉन्च किया है। शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये है। यहां आप तीनों विकल्पों की कीमत के बारे में जानकारी पा सकते हैं।इस बाइक को बेहद मर्दाना डिजाइन दिया है। गैस टैंक बड़ा है. इसमें लंबे पत्ते भी होते हैं जो टूटकर नहीं गिरते। हेडलाइट्स एच-आकार की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट से सुसज्जित हैं। यह बाइक पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कंपनी ने बाइक के फ्रंट और रियर लाइट को एलईडी से लैस किया है। कंपनी ने मोटरसाइकिल को एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स से भी लैस किया है। इसके अलावा एलईडी का उपयोग टर्न सिग्नल में भी किया जाता है। यह बाइक 35 कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ भी आती है।इंजन की बात करें तो यह बाइक 440cc ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आती है। यह बाइक 36 एनएम का अधिकतम टॉर्क और 27 एचपी की पावर पैदा करती है। 4000 RPM पर यह बाइक X440 प्लेटफॉर्म पर बनी है। मोटरसाइकिल में 6-स्पीड गियरबॉक्स है। कंपनी ने इस बाइक को पांच कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। बाइक का फ्यूल टैंक 13.5 लीटर का है। फर्श से न्यूनतम दूरी भी 175 मिमी है। यह बाइक फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर, डिस्क ब्रेक और एल्युमीनियम व्हील्स जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अतिरिक्त, यह मोटरसाइकिल एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और टेक्स्ट नोटिफिकेशन और एक रोटरी नेविगेशन सिस्टम से लैस है।