शेरकोट, वादी ने शेरकोट थाना में 4 जून को तहरीर दी थी । वादी में तहरीर में बताया था कि उनकी नाबालिक भतीजी 13 जून को घर से बिना बताए लापता हो गई है थी। जिसे हर संभव जगह तलाश करने के बावजूद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया । वादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 363 में रिपोर्ट दर्ज की थी। विवेचना के दौरान अभियुक्त के दौरन पर पारुल पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम कुंडा थाना परतारपुर जनपद मेरठ का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया है। इस मामले में पारुल को बलात्कार की धारा 376 (3) एवं 3/4 ( 2 ) पोस्को अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया । पारुल पुत्र अशोक कुमार को बिजनौर न्यायालय पेश किया गया है