Udayprabhat
Breaking Newsखेलदुनियादेश

IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी पर BCCI का बड़ा फैसला, मुस्ताफिजुर रहमान को KKR ने किया रिलीज

भारत–बांग्लादेश संबंधों के बीच BCCI का बड़ा फैसला
केकेआर को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चुनने की मिली अनुमति
सोशल मीडिया विरोध के बाद तेज हुआ फैसला

Cricket News: बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान अब आईपीएल 2026 में खेलते नजर नहीं आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मौजूदा हालात को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया है कि वह अपने स्क्वॉड से मुस्ताफिजुर को रिलीज करे। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक तौर पर इस फैसले की पुष्टि कर दी है।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया कि अगर केकेआर उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहती है, तो बोर्ड इसकी अनुमति देगा। आईपीएल नियमों के तहत फ्रेंचाइजी को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चुनने का विकल्प दिया गया है, जिसकी जानकारी जल्द साझा की जाएगी।

गौरतलब है कि केकेआर ने आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में मुस्ताफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। राजनीतिक अस्थिरता और हालिया घटनाओं के चलते बांग्लादेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर सवाल उठाए जा रहे थे।

बीसीसीआई इस बीच आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेशी खिलाड़ियों के वीजा मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के संपर्क में है। बोर्ड का मानना है कि वर्ल्ड कप के लिए वीजा प्रक्रिया में कोई बड़ी बाधा नहीं आएगी।
मुस्ताफिजुर रहमान इससे पहले SRH, MI, RR, CSK और DC के लिए आईपीएल खेल चुके हैं और अपने अनुभव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में उनका आईपीएल 2026 सफर यहीं समाप्त हो गया है।

Leave a Comment