Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandसुर्खियां

BIG BREAKING: अवैध रूप से पशुओं का वध करने वाले सात गिरफ्तार

देहरादून। अवैध पशु वध, पशु मांस की बिक्री और तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस उन अपराधियों को सलाखों के पीछे डालेगी. देहरादून पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अवैध रूप से पशुओं का वध कर रहे सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध रूप से पशुओं के वध और पशु मांस की बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को पुलिस को कोतवाली पटेलनगर और सहसपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से पशुओं के वध और मांस की बिक्री की सूचना मिली।
पटेलनगर पुलिस ने नयानगर चौक के पास मदरसे के बायीं ओर कसाई की दुकान पर अवैध रूप से पशुओं का वध कर रहे फुरकान अली (40) पुत्र शेर अली निवासी नयानगर मेहूवाला माफी, वसीम (30) पुत्र मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। . मेहुवाला क्षेत्र में. यूसुफ निवासी ग्राम बढ़ापुर जिला बिजनौर हाल पता कारगी शांति विहार और शाबान (29) पुत्र रमजान निवासी तेलीवाला हाल निवासी शांति विहार थाना पता पटेलनगर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से एक लोहे की प्लेट, एक चाकू, एक कुल्हाड़ी और 16 किलो भैंस का मांस भी बरामद किया गया। कोसीन (22) पुत्र तासीन निवासी रामपुर कला, असलम (34) पुत्र इकराम निवासी खुजनावर थाना जिला फतेहपुर। आरिफ (26) पुत्र मतलूब निवासी रामपुर कला थाना सहारनपुर। सहसपुर पुलिस ने अवैध नरसंहार के आरोप में पकड़ा था। सहसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में जानवरों और साहिब (23) पुत्र फारूक निवासी रामपुर कला थाना सहसपुर, देहरादून को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से तीन कुल्हाड़ी, तीन चाकू, 160 किलोग्राम भैंस का मांस और 17,770 रुपये नकद (मांस की अवैध बिक्री से अर्जित धन) बरामद किए गए। पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया.

Leave a Comment