Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेहरादूनसुर्खियां

Big breaking :-इन दो भर्तियों को लेकर आया बड़ा UPDATE, इस दिन मिलेगा एडमिट कार्ड

देहरादून। प्रदेश की दो भर्तियों के एडमिट कार्ड छह फरवरी को जारी होंगे। इनमें से एक भर्ती उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कराएगा तो दूसरी भर्ती परीक्षा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग। दोनों आयोगों ने इसकी जानकारी जारी कर दी है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। किसी को भी डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।आयोग ने पिछले साल अक्तूबर में इस भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। उधर, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पशुधन प्रसाद अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन विज्ञान), अधिदर्शक-प्रदर्शक (रेशम) और निरीक्षक रेशम की भर्ती की परीक्षा 11 फरवरी को होगी।आयोग सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि छह फरवरी को आयोग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। आयोग ने इसी साल आठ जनवरी को इस भर्ती का विज्ञापन जारी किया था।

Leave a Comment