Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandसुर्खियां

BIG BREAKING : बनभूलपुरा के पत्थरबाज मांग रहे माफी, आमजन से कर रहे अपील कि ऐसा न करें

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में भड़काए गए दंगे का दर्द देश और दुनिया महसूस कर रही है। उपद्रव, आगजनी और हिंसा में अब तक 06 लोगों की मौत है। करोड़ों रुपये की सार्वजनिक संपत्ति दंगे और आगजनी की भेंट चढ़ गई और एक बड़े हिस्से को कर्फ्यू जैसा प्रतिबंध झेलना पड़ रहा है। हालांकि, पुलिस दंगा भड़काने वाले असामाजिक तत्वों को खोज-खोजकर जेल भेज रही है और दंगे के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दबोचने के लिए भी देशभर में दबिश दी जा रही है। पुलिस का शिकंजा जैसे-जैसे टाइट हो रहा है, उपद्रवी पस्त पड़ रहे हैं। जिन उपद्रवियों को पुलिस ने पकड़ा है, वह अब इस तरह की करतूत से तौबा कर रहे हैं। पत्थरबाज अब सार्वजानिक रूप से माफी भी मांग रहे हैं। कह रहे हैं कि गलती से उन्होंने पत्थर फेंके हैं। वह अब जिंदगी में ऐसा दोबारा नहीं करेंगे। साथ ही जनता से अपील कर रहे हैं कि वह भी ऐसी कोई हरकत नहीं करें। पत्थरबाजों के माफी मांगने के वीडियो भी सामने आए हैं। कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। जो भी लोग वीडियो को देख रहे हैं, वह यही कह रहे हैं कि अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे।

उपद्रवियों पर शिकंजा
-अब तक 36 उपद्रवी भेजे जा चुके जेल
-125 शस्त्र लाइसेंस निरस्त, 41 ने शस्त्र कराए जमा।
-03 एफआईआर गंभीर धाराओं में दर्ज, 5000 से अधिक पर केस।
-150 से अधिक को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ।
-उपद्रवियों से बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस किए गए बरामद।

Leave a Comment