रामनगर: बुधवार की सुबह नेशनल हाईवे 309 रामनगर काशीपुर मार्ग पर ग्राम चिलकिया के समीप नए गांव के पास एक स्कूटी और छोटा हाथी वाहन की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद छोटा हाथी वाहन मौके पर ही पलट गया बताया जाता है कि इस वाहन में टेंट का सामान भरा हुआ था यह सामान भी सड़क पर ही बिखर गया तथा स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्कूटी सवार विक्रम निवासी काशीपुर को मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।