Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandसुर्खियां

Big breaking :-बनभूलपुरा दंगे में शामिल अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति की कुर्की, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर

*बनभूलपुरा दंगे में शामिल अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति की कुर्की, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर*
बनभूलपुरा दंगे में वांछित अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के बनभूलपुरा स्थित घर की कुर्की की जा रहा है। मौके पर श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्रीमती संगीता सीओ लालकुआं, श्री सचिन तहसीलदार हल्द्वानी, श्री डी०आर०वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं, श्री नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी समेत पुलिस तथा प्रशासन की टीमें मौजूद है।

Leave a Comment