यस बैंक के शेयरों में गजब की तेजी देखने को मिल रही है। यस बैंक के शेयर गुरुवार को 8 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 32.74 रुपये पर पहुंच गए हैं। यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों में पिछले 3 दिन में 40 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यस बैंक के शेयर 45 रुपये तक जा सकते हैं। यस बैंक के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 14.10 रुपये है। 3 दिन में शेयरों में 40% से अधिक का उछाल
यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों में पिछले 3 दिन में 40 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। बैंक के शेयर 5 फरवरी 2024 को 22.82 रुपये पर बंद हुए थे। यस बैंक के शेयर 8 फरवरी 2024 को 32.74 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 महीने में यस बैंक के शेयर 95 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। बैंक के शेयर 7 नवंबर 2023 को 16.81 रुपये पर थे। यस बैंक के शेयर 8 नवंबर 2024 को 32.74 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक यस बैंक के शेयरों में 45 पर्सेंट के करीब तेजी आई है। 45 रुपये तक जा सकते हैं यस बैंक के शेयर
मार्केट एक्सपर्ट कुश बोहरा ने एक स्पेशल शो के दौरान कहा है कि यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों ने निवेशकों को लंबा इंतजार कराया है। यस बैंक के स्टॉक करीब साढ़े तीन साल बाद इस लेवल पर वापस लौटे हैं। बैंक के शेयरों में सभी इंटरमीडिएट लेवल्स पर सप्लाई प्रेशर देखा जा सकता है। यस बैंक के शेयर अपट्रेंड में हैं, इनमें और तेजी की उम्मीद है। पिछले साल नवंबर में यस बैंक के शेयर 16 रुपये के लेवल पर थे और अब बैंक के शेयर 26 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कुश बोहरा ने बताया कि 26-27 रुपये का लेवल देखने वाला होगा और अगर बैंक के शेयर यह लेवल पार करते हैं तो इनका अगला टारगेट 35 रुपये होगा। इसके बाद बैंक के शेयर 45 रुपये तक जा सकते हैं। बोहरा ने यह बात ईटी नाउ स्वदेश के एक स्पेशल शो में कही है।
next post