Udayprabhat
Breaking Newsखेलदुनियादेश

भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराया, महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

India Women vs New Zealand Women: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ भारत टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमों में शामिल हो गया है। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड पहले ही अंतिम चार में जगह बना चुके हैं, जबकि बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड का सफर अब समाप्त हो गया है।

 

𝐐𝐔𝐀𝐋𝐈𝐅𝐈𝐄𝐃 👏#TeamIndia seal their spot in the semi-finals with a convincing win against New Zealand 🇮🇳🙌

Scorecard ▶ https://t.co/AuCzj0Wtc3#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvNZ pic.twitter.com/iHOc9hf8cR

— BCCI Women (@BCCIWomen) October 23, 2025

 

पहले बल्लेबाजी में मंधाना और रावल का धमाका

टॉस हारने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 49 ओवर में मात्र 3 विकेट के नुकसान पर 340 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल ने पारी की शुरुआत शानदार अंदाज़ में की और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर हावी रहीं।

दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी हुई जिसने टीम को मज़बूत नींव दी। मंधाना ने अपनी क्लासिक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 95 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। वहीं, प्रतिका रावल ने अपनी शांत और संयमित पारी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने 134 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 122 रन ठोके।

यह साझेदारी न सिर्फ मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई, बल्कि भारतीय बल्लेबाजी के आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाई पर ले गई। दोनों बल्लेबाजों की तकनीक और स्ट्राइक रोटेशन देखने लायक था।

जेमिमा रोड्रिग्ज की तूफानी पारी ने बढ़ाया रफ्तार

ओपनिंग जोड़ी के आउट होने के बाद भी भारतीय रनगाड़ी नहीं रुकी। जेमिमा रोड्रिग्ज ने आते ही आक्रामक रुख अपनाया और न्यूजीलैंड की गेंदबाजी पर प्रहार शुरू कर दिया। उन्होंने 55 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 76 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली।

हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ 10 रन और ऋचा घोष 4 रन ही जोड़ पाईं, लेकिन शुरुआती बल्लेबाजों के दम पर भारत का स्कोर मजबूत स्थिति में पहुँच चुका था। न्यूजीलैंड की ओर से अमेलिया केर, रोजमेरी मैयर और सूजी बेट्स को एक-एक विकेट मिला।

न्यूजीलैंड की पारी हुई धीमी शुरुआत के कारण बिखर

340 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को पहला झटका तब लगा जब क्रांति गौड़ ने सूजी बेट्स को मात्र 1 रन पर बोल्ड कर दिया। उसके बाद रेणुका सिंह ठाकुर ने अपने अनुभव का शानदार प्रदर्शन किया और जॉर्जिया प्लिमर (30) तथा कप्तान सोफी डिवाइन (6) को आउट कर भारत को मजबूत पकड़ दिलाई।

न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने 45 रन और ब्रुक हॉलिडे ने 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली। ब्रुक ने 84 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से संघर्ष जारी रखा, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई बड़ा सहयोग नहीं मिला।

बारिश के कारण डीएलएस नियम लागू हुआ और न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। लेकिन टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 271 रन ही बना सकी और मुकाबला 53 रनों से हार गई।

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

भारत की गेंदबाजी यूनिट ने पूरी योजना के साथ प्रदर्शन किया। रेणुका सिंह ठाकुर और क्रांति गौड़ ने 2-2 विकेट झटके। उनके अलावा स्नेहा राणा, दीप्ति शर्मा, प्रतिका रावल और श्री चरणी को एक-एक विकेट मिला। सभी गेंदबाजों ने विकेटों के साथ-साथ रन रोकने में भी शानदार भूमिका निभाई।

स्मृति मंधाना बनीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

मैच में शानदार शतक और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए स्मृति मंधाना को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। वहीं, युवा प्रतिका रावल की पारी ने भी दर्शकों और क्रिकेट विशेषज्ञों को प्रभावित किया।

Leave a Comment