रोहित-विराट की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया पर 9 विकेट से विजय, लेकिन सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम 2-1
IND vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया। हालांकि तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम रही, लेकिन तीसरे मैच में भारत का दबदबा पूरी तरह देखने को मिला।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने मेहमान टीम की पारी बिखर गई। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में मात्र 236 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए, जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 36 रनों का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद मजबूत रही। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। शुभमन गिल (32) के रूप में भारत को एकमात्र झटका लगा, लेकिन उसके बाद रोहित और कोहली ने मोर्चा संभाल लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी क्लासिक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 125 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं, विराट कोहली ने 81 गेंदों में नाबाद 74 रन की शानदार पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 172 रनों की अटूट साझेदारी हुई।
भारत ने 237 रनों का लक्ष्य मात्र 38.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भले ही सीरीज भारत के हाथ से निकल गई, लेकिन टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में वापसी की।

रोहित शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” और “प्लेयर ऑफ द सीरीज” चुना गया। इस जीत ने भारतीय टीम को आगामी टी20 सीरीज के लिए आत्मविश्वास से भर दिया है। अब टीम इंडिया 29 अक्टूबर से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पांच टी20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें अब इस रोमांचक टी20 सीरीज पर टिकी हैं, जहां दोनों टीमें एक बार फिर एक-दूसरे से कड़ी टक्कर देंगी।
